गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत श्रीनगर शहर ने एक भव्य रूप ले लिया है जिसके कारण ही इसको नगर निगम का स्वरूप दिया गया है कहा यह श्रीनगर शहर शिक्षा का हब तो है ही साथ ही यहां के बदलते दृश्य को देखते हुए संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन तो होगी ही साथ ही बड़े शहरों में जो पार्किंग की दिक्कत रहती है वह श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी बताया कि शीघ्र ही श्रीनगर के पौड़ी बस अड्डे की पार्किंग का उद्घाटन किया जाएगा और उसके तुरंत बाद एक नई पार्किंग जो श्रीनगर और श्रीकोट के बीच में झूला पुल से लेकर स्वर्गीय विपिन रावत स्टेडियम तक गैस गोदाम की तरफ डंपिंग जोन बनाकर 100 फीट चौड़ी पार्किंग बनाई जाएगी जिससे स्वर्गीय विपिन रावत स्टेडियम में जाने के लिए भी आसानी रहेगी और स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद, रैलियां, मेले आदि हो सकेंगे बताया कि स्वर्गीय विपिन रावत स्टेडियम तक जाने का जो यह मार्ग बनेगा उससे स्टेडियम का दृश्य ही बदल जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी को गंगा सांस्कृतिक केंद्र म्यूजियम ,एनआईटी के पास ऑडिटोरियम के निर्माण एवं अलकनंदा बिहार के नीचे सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया था जिसका कि जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान एवं उप जिलाधिकारी श्रीनगर के द्वारा निरीक्षण कर दिया गया है जिससे श्रीनगर शहर को बहुत जल्द गंगा सांस्कृतिक केंद्र एवं ऑडिटोरियम की सौगात भी मिलने वाली है ।। श्रीनगर क्षेत्र का चौमुखी विकास करने पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों ,भाजपा के पदाधिकारियों ने श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है– गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा ,पौड़ी गढ़वाल ।।