गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल : जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पाबो के पट्टी बालीकंडारस्यूं के ग्राम खन्डुली में महावीर सिंह के पुत्र वेदांश के चूड़ाकर्म संस्कार के उपलक्ष में घर के आंगन में नारंगी का समलौण पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी वेदांश की मां बबीता देवी ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के सचिव एवं प्रकृति प्रेमी नरेंद्र सिंह नेगी जी ने किया, उन्होंने कहा वृक्ष सभी जीवित प्राणियों के जीवन के आधार हैं इनको बचाना हर मानव का परम कर्तव्य है, समलौण पहल हर संस्कारों के उपलक्ष में वृक्षारोपण का कार्य भावनात्मक रूप से किया जाता है जिसमें परिवार की सभी सदस्य बढ़ चढ़कर कार्य करते हैं और उनका संरक्षण दिलचस्पी के साथ पर्यावरण को मजबूत कर रहे हैं ताकि जिससे हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने क्षेत्रवासियों से जंगलों को आग से बचाने की अपील की। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं मेहमान उपस्थित थे।