बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारियों को लगायी फटकार।*

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/ श्रीनगर गढ़वाल :ऑपरेशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाय कड़ी कार्यवाही।
अच्छा कार्य करने वाले 10 पुलिस कार्मिकों को Employee of the month के तहत प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
आज दिनाँक 12.05.2023 को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों का सम्मेलनः-
सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे सरकारी भूमि पर हुये/हो रहे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
चारधाम यात्रा एवं जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आगामी G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत विगत वर्षों से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। किन्तु विशेष रूप से थाना लैन्सडाउन, लक्ष्मणझूला, पैठाणी, धुमाकोट, सतपुली तथा रिखणीखाल द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने तथा लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुये समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही कर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये।
समस्त थाना प्रभारियों को “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत तीर्थ स्थलों, नदी तटों व धार्मिक स्थलों की पवित्रता एवं मर्यादा बनाये रखने के लिये आमजन को जागरूक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर चेतावनी/साईन बोर्ड लगाने तथा तीर्थ स्थलों, नदी तटों एवं धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन एवं हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
दिनाँक 13.05.2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में मा0 न्यायालयों से प्राप्त अहकामातों की प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत तामीली कराते हुये लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुये लोक अदालत के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
सीनियर सिटीजनों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वृद्धजनों का सत्यापन कर लगातार उनके घर जाकर हाल-चाल जानते हुये आस-पड़ोस के सामाजिक कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने एवं प्रोत्साहित किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
गीष्मकालीन मौसम में बढ़ती गर्मी में आगजनी की घटना घटित होने की सम्भावना अधिक रहती है जिसके दृष्टिगत अग्निशमन अधिकारियों को फायर उपकरणों को तैयारी की हालत में रखते हुये आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आगामी G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ड्यूटी में नियुक्त समस्त कार्मिकों को कड़ा अनुशासन बनाए रखते हुए सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में जनपद में कुल 4,237 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी जिसमें से मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने पर 17, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 134, ओवर लोडिंग करने पर 60, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 34, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 56 एवं 68 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला एवं महिला थाने के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl
एनडीपीएस एक्ट के तहत जिन अभियुक्तगणों ने अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
समस्त थाना प्रभारी गुण्डा अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय से समन्वय स्थापित कर अभियुक्तों के जिला बदर की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।
थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के साथ-साथ धोखाधड़ी एवं रंगदारी के मामलों में 01 वर्ष से अधिक समय से प्रचलित मामलों एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित थाना कोटद्वार, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा थाना कोटद्वार, मुख्य आरक्षी 68 ना0पु0 संतोष सीआईयू, मुख्य आरक्षी 79 ना0पु0 सुरेन्द्र लाल थाना लक्ष्मणझूला, मुख्य आरक्षी 166 ना0पु0 रामवीर सिंह थाना रिखणीखाल, आरक्षी 287 ना0पु0 पवनीश कवि थाना कोटद्वार, महिला आरक्षी 10 ना0पु0 अंजू यातायात कार्यालय कोटद्वार, महिला आरक्षी 38 ना0पु0 श्रीयंका थाना कोटद्वार, फायरमैन नरेश शर्मा फायर स्टेशन पौड़ी, फायरमैन यशपाल सिंह फायर स्टेशन कोटद्वार को माह अप्रेल में अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
और इनका भी किया गया प्रोत्साहन।
जनपद के थानों एवं पुलिस लाईन में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये लगातार अच्छा भोजन बनाने पर प्रोत्साहन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 07 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया।
उक्त मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर/ ऑपरेशन, समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।