चैनल गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर
गढ़वाल पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल – पौड़ी जनपद में भारत सरकार के निर्देशों पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माॅकड्रिल की गयी, भारत सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये दिनांक 10/04/2023और 11/04/2023को माॅकड्रिल के निर्देश दिये थे, ताकि यदि कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होती है तो ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपयोगिता और पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके , साथ ही ऑक्सीजन पलान्ट की क्रियाशीलता की भी जांच हो सके। पूरे जनपद में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय पौड़ी , उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर ,बेस चिकित्सालय श्रीनगर और कोटद्वार सभी जगह पर माॅकड्रिल की गयी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डाक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर पौड़ी जनपद में सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त आवश्यक संसाधन मौजूद है, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, साथ ही कोरोना के केसों की जिले स्तर से निरन्तर निगरानी की जा रही है।