“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें”

चमोली – ऑपरेशन मुक्ति टीम चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान की गई चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृति, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल  के दिशा-निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आज 07.04.2023 को बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की अवलोकन/पहचान हेतु गोपेश्वर क्षेत्र अंतर्गत नैग्वाड एवं हल्दापानी में बच्चों को बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा उनके अभिभावकों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाहित, बन्धुआ मजदूरी, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, मानव अंगों की तस्करी एवं मानव तस्करी के बारे में जागरूक किया गया। उपरोक्त अभियान के सत्यापन की कार्यवाही के दौरान कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने एवं अन्य कार्यों में लिप्त नहीं मिला, सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।