गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर गढ़वाल :- उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ०धन सिंह रावत ने आज गहड़ गांव में जाकर वहां के लोगों के द्वारा स्वरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण, उन्होने स्वरोजगार कर रहे लोगों की सराहना करते हुए उनको बधाई भी दी,गहड़ गांव के लोगों ने लीची, आंवला, आम, ग्रीन टी आदि के पौधे लगाकर स्वरोजगार की योजना को दिया है बढ़ावा । गांव के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री को गहड़ गांव की 1700 नाली जमीन जो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पशु चिकित्सा एवं कॉलेज के लिए अधिकृत गई थी गहड़ गांव के लोगों ने उक्त जमीन दान दी थी लेकिन शिलान्यास तक ही सीमित रहा गया है इसी कॉलेज की स्वीकृति कराने के लिए ग्रामवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसको मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया उसको मेडिकल कांलेज से सम्बन्धित विभाग को देने की बात कही जिसमें माननीय मंत्री जी ने गांव के सभी लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक कर निर्णय लेने की बात कही मंत्री ने गहड़ गांव में बच्चों के लिए खेल मैदान , भैरवनाथ मंदिर के सौंदर्य करण ,सीवर लाइन की व्यवस्था, लाइट,पार्क , बरातघर और रास्ते आदि बनाने की बात भी कही।
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने गहड़ ग्रामसभा वासियों की विभिन्न मांगों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की इस मौके पर मातवर सिंह रावत (राज्यमंत्री स्तर सहकारिता), रमेश मन्द्रवाल मंडल अध्यक्ष खिर्सू भाजपा, प्रधान रुकमणी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सीमा देवी, वरिष्ठ नागरिक हरेंद्र सिंह रावत, कैप्टन शीशपाल सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, उत्तम सिंह चौहान,राजपाल सिंह भण्डारी आदि लोग मौजूद रहे।