Your paragraph text - 1
Share this Post
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में खोया बैग पुलिसकर्मी की तत्परता से नेपाल की यात्री को मिला
बद्रीनाथ: नेपाल निवासी श्रीमती सीमा जैन बद्रीनाथ मंदिर परिसर में दर्शन कर रही थीं। दर्शन के दौरान, अनजाने में उनका एक बैग मंदिर के प्रांगण में कहीं रह गया या गिर गया। जब श्रीमती सीमा जैन को अपने बैग खोने का एहसास हुआ, तो वह चिंतित हो गईं, क्योंकि बैग में ₹ 5000 की नकदी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे।
इसी दौरान, बद्रीनाथ मंदिर परिसर में तैनात हेड कांस्टेबल रंजन बर्त्वाल की नजर इस लावारिस स्थिति में पड़े बैग पर पड़ी। उन्होंने बिना वक्त गंवाए तत्काल बैग को उठाया और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पास के पुलिस कंट्रोल रूम में ले गए।
कंट्रोल रूम से, हेड कांस्टेबल रंजन सिंह ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए, तत्काल पीए सिस्टम पर बैग मिलने की घोषणा कराई। घोषणा सुनते ही, श्रीमती सीमा जैन कंट्रोल रूम पहुंचीं और अपने बैग के बारे में बताया। पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद, हेड कांस्टेबल रंजन सिंह ने श्रीमती सीमा जैन का खोया हुआ बैग, जिसमें रखे हुए ₹5000 नकद और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सकुशल मौजूद थे, उन्हें सुपुर्द कर दिया।
अपना खोया हुआ कीमती सामान वापस पाकर श्रीमती सीमा जैन बेहद खुश और भावुक हो गईं। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और विशेषकर हेड कांस्टेबल रंजन सिंह की ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने पुलिस टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

By admin