Share this Post

उत्तराखंड में आयुष को मिलेगा नया आयाम, 25 वेलनेस सेंटर बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड में आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों को और गति देने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के 25 आयुष व वेलनेस केंद्रों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

उत्तराखंड की प्रकृति और परंपरा से जुड़ा है आयुर्वेद
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक औषधीय संपदा से भरपूर राज्य है, जिसकी परंपरा आयुर्वेद से गहराई से जुड़ी रही है। यहां की जलवायु, जैव विविधता और लोक संस्कृति आयुर्वेदिक उपचारों के लिए आदर्श मानी जाती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य को आयुर्वेदिक चिकित्सा और अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में कार्य करें।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से बढ़ेगी लोकप्रियता
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयुर्वेद, होम्योपैथी, पंचकर्मा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा की उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही इन केंद्रों को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किए जाएं ताकि स्वास्थ्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित आयुर्वेदिक अस्पतालों को उन्नत कर इन मानकों पर विकसित किया जा सकता है।

इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को मिलेगा नया जीवन
मुख्य सचिव ने कहा कि हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में आयुष क्षेत्र से जुड़े जो महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव सामने आए थे, उनका पुनः परीक्षण कर उन्हें धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाए।

आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मिलेगी रफ्तार
बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने इन निर्माण कार्यों की समयसीमा तय कर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नए अस्पतालों के लिए आवश्यक पदों के सृजन संबंधी प्रस्तावों को भी साथ-साथ स्वीकृत कराने की बात कही।

आत्मनिर्भर बने आयुष वेलनेस सेंटर
मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने कहा कि आयुष वेलनेस केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दीर्घकालिक व व्यवहारिक योजना तैयार की जाए। इन केंद्रों को आय अर्जन के साधनों से जोड़ते हुए इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए, ताकि यह लंबे समय तक अपनी सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान कर सकें।

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में आयुष सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव श्री आनन्द स्वरूप सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आयुष विभाग की वर्तमान प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

उत्तराखंड अब आयुर्वेदिक चिकित्सा का अगुवा बनकर उभरेगा। मुख्य सचिव की अगुवाई में की गई यह पहल प्रदेश में आयुष क्षेत्र को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करने वाली साबित हो सकती है।

By admin