Share this Post

संवाददाता, टनकपुर (चंपावत)

टनकपुर। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद चंपावत के टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिले के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों से सीधे संवाद करते हुए जनसमस्याओं को नजदीक से जाना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “जनता की सेवा ही हमारा प्रथम कर्तव्य है। राज्य सरकार का मूल मंत्र है — सरलीकरण, समाधान और निस्तारण, जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें।

वरिष्ठजनों के अनुभव से बनेगा ‘आदर्श जनपद’

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजन एवं प्रबुद्धजनों से विशेष संवाद करते हुए कहा कि समाज के बुजुर्ग अनुभवों का ऐसा भंडार होते हैं, जिनके मार्गदर्शन से ‘आदर्श जनपद’ की कल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि “वरिष्ठजन जीवन के हर पहलू को देख चुके होते हैं, उनकी अनुभवशीलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक संरचना को सुदृढ़ करने के लिए वरिष्ठजनों की भूमिका को अहम मानती है, और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भी उनके सुझावों को प्राथमिकता देने की दिशा में कार्य कर रही है।

योजनाओं को ऑनलाइन किया, घर बैठे मिल रहा लाभ

श्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं विभागीय सेवाओं को ऑनलाइन मोड में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने कहा कि, “अब राज्य के नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है।”

उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना ही हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है। शासन-प्रशासन जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेता है और जनहित के कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों एवं विभागों की जवाबदेही तय की जा रही है।

तिरंगा शौर्य यात्रा में लिया भाग, ऑपरेशन सिंदूर को बताया देश की विजय

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने तिरंगा शौर्य यात्रा में भाग लेकर देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “धर्म पूछकर की गई हत्याएं देश के खिलाफ युद्ध थी। पूरा देश इस बार निर्णायक कार्रवाई के लिए एकजुट था और भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंक को सहन नहीं करेगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड ऐसा राज्य है, जहाँ हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में सेवा देता है, और यही देशभक्ति की जड़ों को मजबूत बनाता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य को नमन करते हुए सभी देशवासियों से अपील की कि वे इस गौरव को बनाए रखें और राष्ट्र रक्षा के संकल्प को जीवन में आत्मसात करें।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, मा. विधायक प्रतिनिधि चंपावत श्री प्रकाश तिवारी, टनकपुर के श्री दीपक रजवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री निर्मल महरा, भाजपा नेत्री हेमा जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, वैभव अग्रवाल, दीप पाठक, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सहित प्रशासनिक अमला, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल जनसंवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि उन्होंने जनपदवासियों को यह भरोसा भी दिलाया कि सरकार हर क्षण जनता के साथ खड़ी है।

By admin