Share this Post

नई दिल्ली, 14 मई (पीआईबी)।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने सोमवार को अपना प्रतिष्ठित दो-सप्ताहीय ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम (OSTI) आरंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के विश्वविद्यालयीन छात्रों को मानवाधिकारों की गहराई से समझ प्रदान करना है, विशेष रूप से उन छात्रों को जिन्हें दिल्ली आना संभव नहीं होता।

इस वर्ष 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,795 आवेदकों में से 80 मेधावी छात्रों को चयनित किया गया है। यह इंटर्नशिप छात्रों को मानवाधिकारों के प्रचार, संरक्षण और वकालत के क्षेत्र में ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहारिक अनुभव प्रदान करती है।

महासचिव भरत लाल ने छात्रों से किया राष्ट्र सेवा का आह्वान

एनएचआरसी के महासचिव श्री भरत लाल ने उद्घाटन सत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें “न्याय, समानता और सम्मान के राजदूत” बनने का आह्वान किया। उन्होंने भारत की 5,000 वर्षों पुरानी सभ्यता में निहित करुणा और सहानुभूति के मूल्यों को याद दिलाते हुए कहा:

“यह कार्यक्रम न केवल ज्ञान देने का माध्यम है, बल्कि जीवन के उद्देश्य की खोज का अवसर भी है। युवा वर्ग मानवाधिकारों के संरक्षण में भारत की आवाज बनें।”

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग का यह ऑनलाइन प्रारूप दूरदराज़ क्षेत्रों के छात्रों को बिना राजधानी आए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

पाठ्यक्रम की झलक और उद्देश्य

कार्यक्रम का समन्वय लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस इंटर्नशिप के अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित विषयों पर व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी जा रही है:

  • मानवाधिकारों के संवैधानिक प्रावधान और न्यायालयों की भूमिका
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली
  • अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और वैश्विक परिप्रेक्ष्य
  • तिहाड़ जेल और अन्य संस्थानों के वर्चुअल दौरे
  • समूह अनुसंधान परियोजना, पुस्तक समीक्षा, भाषण प्रतियोगिता आदि के माध्यम से सहभागिता

कार्यक्रम के पाठ्यक्रम को संवादात्मक और अनुभवात्मक रखा गया है ताकि प्रतिभागी मानवाधिकारों की जमीनी सच्चाइयों से परिचित हो सकें।

कार्यक्रम का महत्व

संयुक्त सचिव श्री समीर कुमार ने बताया कि यह इंटर्नशिप न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से समृद्ध है, बल्कि यह छात्रों को मानवाधिकारों की रक्षा के लिए नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करती है। यह कार्यक्रम विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से आए छात्रों को व्यापक सोच और प्रभावी वकालत कौशल प्रदान करने की दिशा में अग्रणी कदम है।

एनएचआरसी का यह इंटर्नशिप कार्यक्रम युवाओं को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने और उन्हें मानवाधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की एक प्रभावशाली पहल के रूप में उभर रहा है।

By admin