Share this Post

देहरादून/हल्द्वानी, 13 मई (संवाददाता):राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग ने गीत-नाट्य योजना के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की पहल को गति दी है।
गढ़वाल मंडल के जनपदों का ऑडिशन 13 से 20 मई तक सूचना भवन देहरादून में और कुमाऊं मंडल के जनपदों का ऑडिशन 26 से 30 मई तक एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित होगा।

सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का विभागीय गीत नाट्य योजना के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इसके तहत गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों का ऑडिशन सूचना भवन देहरादून में 13 मई से 20 मई, 2025 तक तथा कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों का ऑडिशन 26 मई से 30 मई, 2025 तक एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में होंगे।

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग पर्वतीय राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अपनी गीत एवं नाटय योजना को सुदृढ़ कर सरकार की नीतियों, निर्णयों एवं उपलब्धियों के प्रति जनजागरण का महत्वपूर्ण कार्य सशक्त एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित कर रहा है। इस योजना से एक ओर राज्य की अपनी लोक संस्कृति को सहेजने और संजोने का कार्य हो रहा है। वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल रहा है।
सूचना महानिदेशक ने कहा कि राज्य स्तर पर पंजीकृत लोक गीत, लोक नृत्य, कठपुतली, कब्बाली, भजन, नाटक, नुक्कड़ नाटय दलों के पंजीकरण से शासन की नीतियों निर्णयों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार का कार्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को भी अपनी लोक संस्कृति से जुडने का अवसर मिलता है।
पंजीकरण प्रक्रिया की शुरूआत आज कालसी ब्लाक के सांस्कृतिक दलों से हुई जिससे 24 दलों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक दलों की चयन प्रक्रिया में पदमश्री प्रीतम भरतवाण, प्रसिद्ध लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त निदेशक सूचना के.एस चौहान, गीत नाट्य प्रभाग भारत सरकार के सहायक निदेशक सन्तोष आशीष एवं संस्कृति विभाग के श्री नरेन्द्र शर्मा शामिल हैं।

By admin