चमोली -पुलिस जवानों में एकता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु पुलिस लाईन गोपेश्वर में हुआ शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन
पुलिस विभाग में सामूहिकता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है
“मजबूत शरीर और सतर्क दिमाग से ही कर्तव्य का सफलतापूर्वक निर्वहन संभव है”- एसपी चमोली
आज दिनांक 07.03.2025 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड में पुलिस लाईन /पुलिस कार्यालय/ थाना, चौकी एवं जनपद के समस्त पुलिस शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई ।
पुलिस मे एकता/अनुशासन बनाये रखने व ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं को फिट व स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से परेड का आयोजन किया जा रहा है।