गबर सिंह भंडारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल । “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर जनपद के पुलिस लाईन पौड़ी एवं समस्त थानों, चौकियों में पुलिस के सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा किया गया योगाभ्यास।
उत्तराखण्ड सरकार की ‟हर ग्राम योग-हर वार्ड योग” की थीम पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में आज दिनाँक 21.6.2023 को 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पुलिस लाईन पौडी एवं जनपद के समस्त थाना, चौकियों में पुलिस कार्मिकों के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस दौरान योग के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस को भी अपने जीवन में योग अपनाकर आधि (मानसिक रोगों) एवं ब्याधि (शारीरिक रोगों) से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया गया। रोमा भद्रा, योग शिक्षक एवं चिकित्सक योगिकसोलेस, ग्राम चंदोला रांई, पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी परिसर में उपस्थित पुलिस कार्मिकों को विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे सूर्य नमस्कार, तितली आसन, ताड़ आसन, मयूर आसन, धनुष आसन, भ्रामरी, पद्मासन, अलोम-विलोम, कपालभाति व अन्य आसनों को अभ्यास कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें, जिससे आपका जीवन सुन्दर व सरल होगा तथा पुलिस विभाग की संघर्षपूर्ण जिम्मेदारियों से लड़ने की ताकत मिलेगी व मन शान्त रहेगा। जनपद पुलिस का आप सभी से आग्रह है कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।