Share this Post

 

प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।विकास खंड अगस्त्यमुनि की दूरस्थ ग्राम पंचायत सौड भट्ट गांव में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की जाएगी। इस अवसर पर उनके द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग खुशवंत सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 11 फरवरी (मंगलवार) को ग्राम सौड भट्ट गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं के श्रवण के साथ ही निर्मित व नव निर्माणाधीन योजनाओं व पेंशनरों आदि का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके अधीनस्थ कार्मिक को अध्यावधिक सूचनाओं सहित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने की अपील की है।

By admin