Share this Post

 

प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।सेफर इंटरनेट दिवस के अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग हेतु ‘‘टूगेदर फॉर बेटर इंटरनेट’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 11 फरवरी को आयोजित होने वाली उक्त कार्यशाला में संबंधित विभागीय अधिकारियों सहित नजदीकी विद्यालयों के छात्र भी प्रतिभाग करेंगे।अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेफर इंटरनेट दिवस (11 फरवरी) के अवसर पर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस रूम में प्रातः10ः30 बजे से स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन सी-डीएसी/एनआईसी के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय के अनुसार आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद मुख्यालय के नजदीकी राजकीय इंटर काॅलेज में अध्ययनरत कक्षा 10 व 12वीं के 10-10 छात्रों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु सूचना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

By admin