भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट ने सीएम पुष्कर धामी का मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना की औपचारिक शुरुआत कर एक वादा और पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया

देहरादून 12 जनवरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र भट्ट ने प्रदेशवासियों एवम समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से सीएम पुष्कर धामी का मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना की औपचारिक शुरुआत कर एक वादा और पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा, इस योजना के तहत साल में तीन सिलेंडर फ्री रिफिल की मदद प्रदेश के 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों को बेहद मददगार साबित होगी । मोदी सरकार के उज्जवला योजना से गरीबों के लिए धुंआरहित चूल्हे और धामी सरकार का उन चूल्हों के लिए मुफ्त सिलेंडर की व्यवस्था करना भाजपा सरकारों में अंत्योदय के विचार को दर्शाता है । उन्होंने कहा, समाज में अंतिम छोर पर बैठे आर्थिक रूप में कमजोर व्यक्ति की चिंता करना सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है । उन्होंने प्रदेश के सभी अंत्योदय परिवारों को भी इस योजना के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है ।
श्री भट्ट ने कहा, इस योजना से एक बार पुनः साबित हुआ है कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है ।

मनवीर सिंह चौहान