आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून, 12 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव के मद्देनज़र विजयपुर वार्ड-02 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा और वार्ड-11 प्रत्याशी भावना चौधरी और साला वाला वार्ड 08 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कठेत के समर्थन में आयोजित सभा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र वासियों से आगामी निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनता से मिल रहे स्नेह से यह स्पष्ट है कि निकाय चुनाव में भाजपा की बड़े अंतर से जीत निश्चित है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सालावाला वार्ड में दर्जन भर लोगों को भाजपा भी ज्वाइन करवाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, कार्यक्रम संयोजक कैप्टन खेम बहादुर थापा, शमशेर सिंह बिष्ट, पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा, पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी, पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कठेत, संध्या थापा, विष्णु गुप्ता, बबीता सहलोत्रा, सतेंद्र नाथ, विनय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।