जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा कलियर दरगाह प्रबंधक पद पर श्रीमती रजिया ने नियुक्ति के बाद संभाली कमान

रुड़की।हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक नेता बहरोज आलम की धर्मपत्नी श्रीमती रजिया को दरगाह पिरान कलियर की कमान सौंपी गई है।नई जिम्मेदारी मिलने पर श्रीमती रजिया ने कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्य आज ग्रहण किया तथा साबिर पाक में हाजिरी देकर देश में अमन चैन व प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी।ज्ञात रहे कि उच्च प्राथमिक विद्यालय पनियाला चांदपुर की अध्यापिका श्रीमती रजिया द्वारा यहां की व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर इंतजाम करने तथा कलियर दरगाह की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की बात पर बल दिया गया।उन्होंने कहा कि कार्यालय के समस्त कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करें और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।ज्ञात रहे कि पूर्व में दरगाह प्रबंधक द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी,जिसमें 87/2011 के आदेश पर दरगाह साबिर पाक की देखरेख जिलाधिकारी हरिद्वार की देखरेख में दी गई थी।अब दरगाह को श्रीमती रजिया के रूप में नए प्रबंधक मिलने से यहां की व्यवस्था में बेहतर इजाफा होगा।इस अवसर पर दरगाह स्टाफ,लेखाकार के अलावा मोहम्मद अफजाल,मोहम्मद अकरम, अजहर प्रधान,इसरार अल्वी,डॉक्टर शहजाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।