रुद्रपुर, भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद की एक आवश्यक जिला बैठक रुद्रपुर गंगा् पुर रोड पर दक्ष चौराहे के पास आनंद विहार कॉलोनी मे जिला अध्यक्ष कृष्ण कांधा तिवारी और जिला मंत्री जितेंद्र जी के संचालन में संपन्न हुई,जिसमें प्रांतीय महामंत्री चौधरी कुंवर पाल सिंह, प्रांत मंत्री श्रीमती चंद्रकला चौहान, प्रांत कार्यसमिति के सदस्य नवनीत मिश्रा जी, संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में संपन्न हुई,
बैठक में मुख्य रूप से 19 दिसंबर किसान गर्जना रैली दिल्ली रामलीला मैदान में सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ग्राम जागरण अभियान गांव-गांव बैठक करके, हर गांव में जुलूस निकालकर, किसानों को जागरूक किया जाएगा, बैनर लगाकर ग्राम समिति की बैठक की जाएगी और किसानों को समझा जाएगा ,जीएम सरसों जीएम कपास विदेशी कंपनियों के किसी भी कीमत पर किसान को स्वीकार नहीं होंगे, इसके लिए कृषि यंत्रों बीज खाद दवाइयों पर जीएसटी समाप्त की जाए ,और महंगाई के अनुपात में किसान सम्मान निधि में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी की जाए ,इसके अलावा गन्ना धान गेहूं केंद्र सरकार क्रय केंद्रों पर खरीदती है और कई कई महीनों तक किसान को भुगतान नहीं हो पाता, गेहूं धान गन्ना तोलने के 14 दिन के बाद ब्याज सहित भुगतान किया जाए और बेमौसम बारिश बाढ़ सूखा ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं में किसान को फसल का मुआवजा तुरंत दिया जाए ,इसके अलावा छूट वा पशुओं द्वारा किसान की फसल का मुआवजा भी सरकार किसान के खाते में भेजें, इन मांगो को लेकर देशभर के किसान दिल्ली में आ रहे हैं, उधम सिंह नगर से भी बसों के द्वारा निजी गाड़ियों के द्वारा रोडवेज और ट्रेनों के द्वारा हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेंगे ,ऐसी योजना बनाई गई है, इस अवसर पर अनिल गुप्ता जी त्रिगुणा नंद तिवारी, अमनदीप सिंह, इसके बाद संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवनीत मिश्रा जी के गांव इंदरपुर में पहुंचे और वहां ग्राम समिति की बैठक की,
इंद्रपुर के ग्राम समिति के बैठक की अध्यक्षता ग्राम समिति के अध्यक्ष दीनानाथ यादव जी और संचालन गृहमंत्री श्रीमान रवि कुमार जी ने किया, इस अवसर पर हरिलाल, कृपाल, रामायण , साहनी जी राजू गौड़, नवनीत मिश्रा, सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और 19 दिसंबर दिल्ली गर्जना रैली में गांव से कम से कम 20 लोगों को ले जाने का संकल्प लिया l