कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत

कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का अजमेर में स्वागत

अजमेर, ढाई इंच के पहियों पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा के युवाओं का अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा अजमेर में स्वागत किया गया। पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम अग्रवाल ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि दल द्वारा पर्यावरण एवं ग्राहक संरक्षण, एनीमिया मुक्त , कुपोषण मुक्त भारत व नारी शिक्षा जैसे विषयों के प्रति लोगों को जागरूक करना आज की महती आवश्यकता है। यह उल्लेखनीय है कि लगभग 5000 किलोमीटर की यह यात्रा देश के 13 राज्यों, 100 शहर व 10000 गांव व कस्बों से गुजरेगी। 27 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित इस यात्रा में आयोजित 14 युवा भाग ले रहे हैं। यात्रा के अपने अनुभव सुनाते हुए यात्रा के संयोजक राजेश डोगरा व सुश्री सोनी चौरसिया ने बताया कि कई स्थानों पर सड़कें खराब होने के कारण यात्रा दल के युवाओं को शारीरिक क्षति भी पहुंची है परंतु उनका उत्साह किसी भी प्रकार से कम नहीं हुआ है। देशभर में हुए स्वागत से हम अभिभूत हैं।
यात्रा को सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं हुई है ।इस यात्रा को भारत विकास परिषद ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, क्रीड़ा भारती व अन्य संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सुरेश गोयल ,रमेश जाजु ,जीतमल चौहान ,डॉक्टर सुरेश गाबा के अलावा ग्राहक पंचायत के कुलदीप व्यास ,जय किशन राघानी, चंद्रभान अग्रवाल विशंभर दयाल शर्मा, संजय गुप्ता शिवजी राम व ज्ञानेश्वर भी उपस्थित थे।उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से रोलर स्केटिंग यात्रियों को स्मृति चिन्ह व ₹5300 की राशि भी भेंट की गई।