मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने  सचिवालय में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।

देहरादून,मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने  सचिवालय में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने मेंटल हेल्थ केयर सेंटर सेलाकुई को और मजबूत किए जाने के क्रम में परिजनों हेतु 5 कमरों व 10 डोरमेट्री की जल्द से जल्द व्यवस्था करने के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊँ के लिए एक-एक मोबाइल मेंटल हेल्थ केयर वैन शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे मानसिक स्वास्थ्य रोगी, जिनका उपचार अपने घरों में चल रहा है। उन्हें नजदीकी उपलब्ध चिकित्सक के पास दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी रिहैबिलिटेशन सेंटर्स में पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रमुख सचिव श्री एल फैनई, सचिव श्री आर राजेश कुमार एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री वी. मुरूगेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।