उफनती बरसाती नदी में फंसे थे पिता व 04 वर्षीय पुत्र, सहारा बन बुग्गावाला पुलिस ने किया रेस्क्यू
👉 बाढ़ राहत चौकी के कर्मचारियों और ग्रामीणों का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान
डंगर के लिए घास🌿लेने अपने 04 वर्षीय पुत्र के साथ खेत गए गय्यूर को बड़ी ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब अचानक बढ़े जलस्तर🌊के चलते दोनों पिता-पुत्र तेलपुरा के बगल में बहने वाली बरसाती नदी के बीचोंबीच फंस गए।
उमड़ते मटमैले पानी🫧और लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच अपने बेटे और अपना जीवन संकट में पाकर चीख पुकार मचाते कय्यूम ने थक हार कर ऊपर वाले के लिए हाथ जोड़े ही थे कि SO बुग्गावाला पी०डी० भट्ट आपदा🪝उपकरण🪢 सहित फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
दोनों जान👥 बचाने की जद्दोजहद शुरु हुई तो बाढ़ राहत चौकी से लेखपाल आशुगिरी व लेखपाल रविकान्त भी तेलपुरा के ग्राम वासियों के साथ मिलकर बुग्गावाला पुलिस की मदद करने लगे।
लगभग 2 घण्टे के कड़े रेस्क्यू आँपरेशन के बाद पिता-पुत्र को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान♻️पर पहुंचाया गया।
इस कार्य की आमजनता व मीडिया द्वारा अति प्रशंसा की गयी। वहीं दूसरी ओर गय्यूर अपने बेटे सलमान को समझा रहे हैं कि देवदूत ऐसे आते हैं मदद करने।