हरिद्वार पुलिस की अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही
हरिद्वार,#मंगलौर_पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर निवासी निम्न अभियुक्तों को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
1.उमेर पुत्र साजिद निवासी ग्राम गदरगुडा, मंगलौर
2.सालिम पुत्र साजिद निवासी उपरोक्त
3.अकील पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त
4.आदिल पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त
5.शादाब पुत्र अब्दुल निवासी उपरोक्त
6.आशु पुत्र फारुख निवासी उपरोक्त
7.जमशेद पुत्र जुल्फिकार निवासी उपरोक्त
8.रियासत पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त
🔹#भगवानपुर_पुलिस द्वारा मोबाइल फोन चोरी संबंधी मामले में अथक प्रयास कर अभियुक्त हसनैन निवासी शाहपुर भगवानपुर को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
🔹#ज्वालापुर_पुलिस द्वारा अभियुक्त दीपक कुमार निवासी कैथवाडा ज्वालापुर को सट्टा सामग्री व नगदी के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
🔸#उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वार्ड द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर गहन भतार से सुराग रस्सी करते हुए लंढौरा कस्बे के पास से 6 जिंदा गोवंश पशु बरामद कर गोधाम गोशाला रुड़की के संचालक को सुपुर्द किए गए।
🔹#ज्वालापुर_पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर अभियुक्त सुरेंद्र सिंह निवासी औरंगपुर बसंता मंडावली बिजनौर को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।