डीडी पब्लिक स्कूल सेलाकुई को मिली जूनियर हाई स्कूल की मान्यता

 

डीडी पब्लिक स्कूल सेलाकुई को मिली जूनियर हाई स्कूल की मान्यता

विकासनगर,डीडी पब्लिक स्कूल सेलाकुई को उत्तराखंड सरकार द्वारा जूनियर हाई स्कूल तक की मान्यता प्रदान की है। स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि डी डी पब्लिक स्कूल सेलाकुई पछवादून में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही कम समय मेंअच्छा प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में हम बेहतर करने का प्रयास करेंगे। स्कूल के सभी शिक्षक, ऑफिसियल स्टाफ की अथक मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि इससे क्षेत्र के आसपास के बच्चों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। डी डी पब्लिक स्कूल का प्रयास रहेगा कि बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाया जाए।चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी भी सिखाई जाती है। इसके अलावा खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी लगातार संचालित होती रहती हैं। स्कूल में कम्प्यूटर लैब, प्ले ग्राउंड, म्यूजिक क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीब तबके के सभी बच्चों को न्यूनतम फीस पर एडमिशन दिया जा रहा है ,

जितेश सिंह