भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार हर की पौड़ी पर जल संकल्प  लिया

हरिद्वार,भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार हर की पौड़ी पर जल संकल्प  लिया ,भारतीय किसान संघ ने संकल्प लेते हैं की अपने-अपने जल स्रोतों का संरक्षण कर संवर्धन करेंगे कृषि एवं जीवन के लिए शुद्ध जल की अनिवार्य आवश्यकता है, इसलिए जल संरक्षण का रचनात्मक कार्य हम आजीवन करेंगे ,

हरिद्वार में उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ले कार्यकर्ताओं को उपरोक्त संकल्प दिलाया क्योंकि हर व्यक्ति की नैतिक सामाजिक जिम्मेदारी है की प्रतिदिन जल का संरक्षण करें ताकि याद आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो सके,

श्री राणा ने कहा जल बनाया नहीं जा सकता बचाया जा सकता है देसी गाय आधारित प्राकृतिक खेती के माध्यम से फसलों में कॉम सिंचाई की कम आवश्यकता पड़ेगी जबकि रासायनिक खाद वाले फैसलों में ज्यादा सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है, इसी कारण ही जमीर का जलस्तर प्रतिवर्ष नीचे जिसका पेयजल पर बुरा असर पड़ रहा है काफी लोगों को पानी पीने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा ,उसी के लिए पानी बचाने की सख्त आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर समरसेबल चलाकर पशुओं को बच्चों को किया खुद भी स्नान करते हैं, इसमें पानी की बहुत बर्बादी हो रही है जो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़ा संकट उत्पन्न कर सकती है इसलिए भारतीय किसान संघ सभी लोगों से अनुरोध प्रार्थना करता है अपील करता है निवेदन करता है पानी की किसी भी कीमत पर बर्बादी न होने दें,

इस अवसर पर सौभाग्य से उत्तर प्रदेश मेरठ प्रांत के रामपुर जनपद के जिला अध्यक्ष आदेश शंख धार जी कृष्ण मुरारी प्रेम बहादुर और संगठन मंत्री उत्तराखंड श्री राणा जी ने सभी को उपरोक्त संकल्प जिला और उम्मीद जाहिर की कि सभी लोग जल बताएंगे बिना जलके न खेती होगी और जीवन ही चलेगा ,