मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

देहरादून,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है, हमारे देश में चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन, रुड़की उप जिला चिकित्सालय में हंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ भी किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन उत्तम स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए, इस दिन को हमें अपने जीवन में उतारना होगा, तभी यह दिवस सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज स्वस्थ जीवन पद्धति के क्षेत्र में कई रिसर्च की जा रही है, परंतु हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले ही स्वस्थ जीवन पद्धति के बारे में बताया था। हमारी भारतीय संस्कारों की जीवन पद्धति में सभी का हल है, आज पूरी दुनिया आयुर्वेद की तरफ बढ़ रही है।