जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने निकाली झांकी,शहर के मुख्य मार्गों से हुई यात्रा
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल।भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने श्रीनगर रामलीला ग्राउंड से जन्माष्टमी के अवसर पर बालमुकुंद बांके बिहारी राधा रानी नन्हे मुन्ने ग्वालों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए झांकी निकाली। झांकी में भगवान कृष्ण,राधा रानी,गोपियों और बाल सखाओं के साथ जन्माष्टमी के गानों पर सुंदर रास रचा गया। इसमें शहर के महिलाएं,बच्चे और बड़े सहित अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ थी।
मुख्य भूमिका में कृष्ण पुंडीर,कृष्णा वैष्णवी पुंडीर,राधा चेतन सुदामा हर्ष तोमर,गोपिया तानिया तोमर,नंदिनी तोमर,श्रेया कोठारी,आयुषी आकृति नेगी,अनामिका सूत्रधार सहित अन्य थे।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल,मदन गडोई,रमेश चंद थपलियाल,भगवत सिंह बिष्ट,मुकेश नौटियाल,पद्मेंद्र रावत,दिनेश लिंगवाल,दिनेश उनियाल,प्रमोद,संजय कोठारी, हरिंदर तोमर,अजय तोमर,रवि पुरी,व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल,जिला उद्योग व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,उपाध्यक्ष आनंद भंडारी,नंदी जोशी,राजेंद्र रावत,सुरेंद्र सिंह चौहान,पंकज बहुगुणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।