*स्व.भगवती देवी बहुगुणा की स्मृति में अलकनंदा वेली रोटरी क्लब को मिला सप्रेम भेंट डेड बॉडी फ्रीजर*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज रविवार 19 मई को अलकनंदा वेली रोटरी क्लब श्रीनगर का स्थापना दिवस है बड़े हर्ष का विषय है की आज के दिन 2021- 22 को रोटरी क्लब अलकनंदा वेली की स्थापना हुई थी। रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा डेड बॉडी फ्रीजर जो रामेश्वर बहुगुणा ने अपनी बुआ स्व.भगवंती देवी ग्राम डुगरीपंथ की स्मृति में शव संरक्षण बॉक्स सप्रेम भेंट किया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.डी.एस.नेगी गणित विभाग के पूर्व प्रोफेसर,विशिष्ठ अतिथि डॉ.गोविंद पुजारी,अति विशिष्ठ अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधक हरविंदर सिंह(लक्की) एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वेदव्रत शर्मा मंच में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब सचिव रोटेरियन धनेश उनियाल के द्वारा किया गया। आज के दिन इस पवित्र दिवस पर क्लब द्वारा वर्ष 23-24 के ड्रीम प्रोजेक्ट डेड बॉडी फ्रीजर मशीन(शव संरक्षण बॉक्स)को प्रातः 11 बजे समाज हित के लिए समर्पित किया गया,इसको गुरुद्वारा हेमकुंठ साहिब श्रीनगर को हैंडओवर किया गया,इसका संचालन,रख-रखाव की जिम्मेदारी गुरुद्वारा श्रीनगर के प्रबंधक हरविंदर लक्की ने ली है,श्रीनगर और उसके आस पास के शहर में इस डेड बॉडी फ्रीजर की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता देते हुए समाज को समर्पित किया गया। पुनः रोटरी क्लब हृदय से रामेश्वर बहुगुणा प्रतिष्ठित व्यापारी का धन्यवाद और आभार प्रकट करती हैं। आज इस शुभ कार्य के अवसर पर शहर के सामाजिक,राजनैतिक एवं श्रीनगर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी,अनिल स्वामी,वीरेंद्र सिंह नेगी,एस.पी.घिल्डियाल,अनूप घिल्डियाल,नरेश नौटियाल,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष वसुदेव कंडारी,लखपत सिंह भंडारी,दीपक नौटियाल,देवेंद्र उनियाल,जय कृष्ण पैन्यूली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी,कु.विनोद मैठाणी,पूजा गौतम,विभोर बहुगुणा,प्रदीप बहुगुणा,राकेश सेमवाल अन्य लोग भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब के निम्न सदस्य गण उपस्थित थे,रोटेरियन पी.एस.नैथानी,रोटेरियन सुनील विजल्वाण,रोटेरियन वाई.पी.रैवानी,रोटेरियन कृपाल सिंह पटवाल,रोटेरियन मनोज कंडवाल,रोटेरियन धनराज बुटोला,रोटेरियन नवल किशोर जोशी,रोटेरियन अर्जुन गुसाईं,रोटेरियन बलदेव सिंह बिष्ट उपस्थित थे