श्रीनगर गंगा दर्शन पार्क में भागीरथी कला संगम द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज रविवार को भागीरथी कला संगम के सदस्यों द्वारा श्रीनगर गंगा दर्शन पार्क में सफाई अभियान चलाया जिससे कि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सके। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई न करने के कारण हो रही है,आज के समय में बहुत सारा पैसा हमारा कही बीमारियों में लग जाता है लेकिन इसके बावजूद भी हम लोग समझ नहीं रहे हैं की सफाई इंसान के जीवन के लिए कितना जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। आज सफाई अभियान के तहत राधा कृष्ण मंदिर परिसर एवं गंगा दर्शन पार्क के आसपास के एरिया में सफाई कि गई,यहां पर कूड़े कचरे का भी संग्रहण किया गया इसके साथ ही खुले बिखरे कूड़े,प्लास्टिक रैपर और बोतल आदि को एकत्रित कर सुरक्षित निदान किया और तरह-तरह के सलोगन लगाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि हमारी संस्था भागीरथी कला संगम विगत कई वर्षो से शहर के अंदर-बाहर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्य करती रहती आ रही है,संस्था शहर में जगह-जगह जहां भी कूड़ा दिखेगा उसको इकट्ठा करके कूड़ेदान में डालेगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करेगी,की कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें,संस्था के निदेशक मदन गडो़ई ने कहा कि रविवार या अन्य किसी भी छुट्टी के दिन संस्था आगे भी सफाई अभियान लगातार जारी रखेंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं, स्वच्छता के अंत में भागीरथी कला संगम के सदस्यों ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली। इस अवसर पर भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,भगत सिंह बिष्ट,रवि पूरी,मुकेश नौटियाल,संजय कोठारी,धर्मेंद्र,दिनेश लिगवाल, हरिंद्र तोमर,मदन गडो़ई आदि लोग उपस्थित रहे।