निकाय चुनावों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संसोधन करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन*

 

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी(स्था.नि.) डॉ.आशीष चौहान ने समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,नगर निगम,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतो को निर्देशित किया कि सभी अपनी निकायों से संबंधित प्रत्येक वार्ड में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक वार्डो की मतदाता सूची में नाम जोड़ने/ अपमार्जन/ संसोधन करने हेतु 7 दिनों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करें।
उन्होंने कहा है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामावली लिपिकीय या मुद्रण की किसी त्रुटि का आवेदन से या अन्यथा पता चलने उसे ठीक करा सकते हैं नामावली मे छूटे नाम सम्मिलित किये जाने हेतु -यदि किसी नामावली में बहुत से निर्वाचको के नाम छुटे जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से जांच करायेगें। यदि नामावली की जांच सत्यता पाई जाती है तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपनी जांच रिर्पाेट और संस्तुति,जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगें और यदि आयोग द्वारा ऐसा आदेश दे तो नामावली में ऐसे निर्वाचको के नाम सम्मिलित किये जायेंगे।