बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की ओपीडी में पहले दिन 22 से अधिक मरीज पहुंचे

 

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय में बुधवार से यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु होने से पहले दिन 22 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से यहां मरीज पहुंचे थे। अस्पताल में पहुंचे यूरोलॉजिस्ट डॉ.हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच ( यूरोलॉजी) ने बताया कि अब बेस चिकित्सालय में मूत्र व गुर्दा संबंधी रोग का इलाज मरीजों को मिल जायेगा। कहा कि अभी शुरुआत है, पहले दिन 22 मरीजों में दो मरीज स्टोन (पथरी) की शिकायत थी, तो उन्हें आठ मई को ऑपरेशन किये जाने हेतु बुलाया गया है।
मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा दिलाने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की दो दिवसीय ओपीडी का शुभारंभ हुआ। माह के प्रत्येक सप्ताह बुधवार और गुरुवार को बेस चिकित्सालय में दो दिन की यूरोलॉजी की ओपीडी लगायी जायेगी। गढ़वाल क्षेत्र के बेस चिकित्सालय में यूरोलॉजी की ओपीडी शुरु करने हेतु पहुंचे यूरोलॉजिस्ट डॉ.हरेन्द्र गुप्ता का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह,सर्जरी विभागाध्यक्ष बेअंत सिंह,मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.के.एस.बुटोला सहित कर्मचारियों ने स्वागत किया।
यूरोलॉजिस्ट डॉ.हरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पहले दिन दूर-दराज क्षेत्र से 22 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे,जिसमें दो मरीजों को पथरी संबंधी शिकायत थी,तो उन्हें आठ मई को दोबारा बुलाया गया है। कहा कि धीरे-धीरे यहां यूरोलॉजी संबंधी ओपीडी बढ़ेगी, जिससे मरीजों को फायदा मिलेगा। ओपीडी के अलावा जल्द ऑपरेशन संबंधी केस भी बेस चिकित्सालय में किये जायेगे, जिससे लोगों को एक छोटे से ऑपरेशन के लिए बाहर के अस्पतालों में ना जाना पड़े। ओपीडी में जेआर डॉ.कमल कांत वर्मा एवं इंटर्न डॉ.मोहित नेगी ने सहयोग दिया।