लोकसभा चुनाव में 100% मतदान राष्ट्र हित में करने का निर्णय लिया

हरिद्वार ,भारतीय किसान से उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के बहादराबाद विकासखंड के गांव गैडीखाता चिड़ियापुर टाटवाला बहाती टाटवाला बंजारा टाटवाला सैनी मैं भारतीय किसान संघ की समिति के गठन के बाद कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में 100% मतदान राष्ट्र हित में करने का निर्णय लिया है,

संगठन मंत्री ने कहा कि हर घर नल हर गरीब को सिर पर छत हर परिवार में शौचालय हर भूखे को निशुल्क अनाज हर गरीब बीमार को दवाई अस्पतालों में निशुल्क इलाज किसानों को सम्मान निधि समय से गन्ना का भुगतान पर्याप्त बिजली पर्याप्त नहर में पानी चिकनी सड़कें माता बहन बेटियों की सुरक्षा ही हम सबके लिए सबसे बड़ा लाभ है इससे बढ़कर कोई लाभ नहीं हो सकता श्रीमान जगदीश श्रीमान कश्मीर सिंह श्रीमान बलदेव सिंह श्रीमान तेजाराम सिंह भीम सिंह मोहन सिंह सरदार श्रवण सिंह रोशन सिंह पदम सिंह बाबूराम सैनी मामचंद सैनी रतन सिंह ताराचंद रामकरण किरण सिंह महेश सिंह श्याम सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे