प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित है। जनपद में बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान विकासखण्ड पौड़ी के पयाल गांव व डाडुआ गांव की बुजुर्ग महिला मतदाताओं के लिए (सयानों के नाम का रंत रैबार) लेकर उनके घर पहुंचे। 103 वर्षीय दोनो ही बुजुर्ग मतदाता दीपा देवी व कमला देवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर है। कहा कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर जरूर शामिल होंगी। इस अवसर पर गांवों के अन्य मतदाता भी इकट्ठे हो गए जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के महत्व और लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका के बारे में जानकारी दी। कहा कि हमारा वोट हमारा वर्तमान और भविष्य दोनों तय करता है इसलिए मतदान करना जरूरी है। मौके पर राजस्व विभाग,विकास विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।