एनआईटी श्रीनगर के चार छात्रों ने कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट अभियान में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), उत्तराखंड के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी प्रेरणा और मार्गदर्शन के प्रतीक के रूप में संस्थान को सफलता की नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं। प्रतिभा को पोषित करने और सीखने के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयासों ने एनआईटी उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यही कारण है कि वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में एनआईटी से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट अभियान एक शानदार सफलता रही है।
एनआईटी के हालिया प्लेसमेंट अभियान में चार छात्रों ने अपनी योग्यता का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया और इक्कीस लाख रूपये प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज के साथ प्लेसमेंट हासिल किया। जबकि एक छात्र को तेरह लाख रूपये और दो छात्रों का नौ लाख रूपये के वार्षिक पैकेज के साथ चयन किया गया है।
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर अवस्थी ने छात्रों की इस असाधारण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी को आस्था,श्रद्धा,शुभत्व के पवन पर्व वासंतिक नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा,नई उम्मीद एवं नई सफलता का संदेश लेकर आए। आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़े और आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हों,यही कामना करता हूँ। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि इन छात्रों ने केवल अपना भविष्य उज्जवल किया है अपितु अपने संस्थान,शिक्षको, और अभिभावकों का भी मान बढ़ाया है|
प्रोफेसर अवस्थी ने आगे कहा इन छात्रों की सफलता एनआईटी उत्तराखंड के परिसर में शिक्षा की अद्वितीय गुणवत्ता और पोषित वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। तकनीकी रूप से हमारे छात्रों में अपने पाठ्यक्रम में पढ़ी गई अवधारणाओं की अच्छी समझ है। उनके संचार कौशल और आत्मविश्वास का स्तर भी उद्योग की अपेक्षाओं और मानकों के अनुरूप है। उन्होंने छात्रों के करियर निर्माण में योगदान के लिए संस्थान के कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट (सी2पी) अनुभाग के अधिकारियों की भी सराहना की और कहा कि सी2पी अनुभाग के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एनआईटी के औसत प्लेसमेंट पैकेज में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
एनआईटी में पब्लिसिस सैपिएंट,जो कि एक वैश्विक डिजिटल परिवर्तन परामर्श कंपनी है,द्वारा चलाये गए प्लेसमेंट अभियान में कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक चतुर्थ वर्ष के चार छात्रों,आयुष चमोली,भवानी अडापा,मेधावी शर्मा और श्री आयुष धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एसोसिएट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर्स के प्रतिष्ठित पद को हासिल करने में सफलता पायी है। इस शानदार उपलब्धि के अलावा विशाल गुप्ता को तेरह लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ इंफोसिस में,साक्षी राणा को नौ लाख रूपये प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ एसीटी 21 सॉफ्टवेयर कंपनी और विशेष रैना को नौ लाख रूपये प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज के साथ ट्यूटोरियल प्वाइंट में चयनित किया गया है।
कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट (सी2पी) अनुभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनआईटी उत्तराखंड काफी पहले से सैमसंग आर एंड डी,टीसीएस, इंफोसिस,एलएंडटी,सी-डैक, बीईएल महिंद्रा एंड महिंद्रा,हेक्सावेयर,एफआईआईटी-जेईई और सैगशियस रिसर्च जैसे प्रतिष्ठित संगठनों को भर्ती अभियान के लिए अपने परिसर में आकर्षित करता रहा है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के साथ चल रही प्लेसमेंट प्रक्रिया से भविष्य में कुछ और सुखद परिणाम आने की आशा है।
चयनित छात्रों ने अपने चयन के लिए एनआईटी के कुशल एवं विशेषज्ञ शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों के सहयोग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एनआईटी में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा समय समय पर कौशल एवं संचार विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है,ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो और वे अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से व्यक्त कर सकने में सक्षम हो सकें।
कुलसचिव हरि मौल आजाद ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि अधिकांश युवाओं का इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पीछे का मकसद अच्छे वेतन वाली नौकरी पाना होता है। मंदी और छटनी के दौर में एनआईटी के छात्रों की शानदार सफलता पूरे संस्थान के लिए गर्व की बात है।