प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। सांस्कृतिक देवभूमि श्रीनगर के अदिति पैलेस में फूलदेई,फूल संग्राद पर्व के मौके पर आयोजित गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया। इन विद्यालयों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के हुजूम ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे कि बच्चों को मंच प्रदान हो सके और अपनी संस्कृति को बढ़ाने में योगदान मिल सके। इसके साथ प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें गायन,नृत्य,स्वाणी फूलारी एवं वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी के पुरस्कार वितरण किए गए। गायन प्रतियोगिता नरेश नौटियाल के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय चेतना नौटियाल की स्मृति में कराया गया। नृत्य की प्रतियोगिता प्रदीप मल्ल द्वारा अपनी माता स्वर्गीय राजेंद्री राजकुमारी मल्ल की स्मृति में कराया गया स्वाणी फूलारी की प्रतियोगिता महेश गिरी द्वारा अपनी माता की स्मृति स्वर्गीय भागीरथ देवी की स्मृति में कराई गयी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता सतीश बलूनी द्वारा अपने भाई की स्मृति स्वर्गीय लोकेश बलूनी की स्मृति में कराई गयी। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मोहन काला,विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश पैन्यूली, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,राजेंद्र बिष्ट,जितेंद्र रावत मौजूद रहे साथ ही कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सुधीर डंगवाल,प्रिया ठक्कर,श्रुति रतूड़ी और ऋषि कुमार उपस्थित रहे साथी मंच का संचालन सरिता उनियाल,मुकेश काला एवं सीमा भंडारी के द्वारा किया गया। आयोजक के रूप में पूर्व सभासद अनूप बहुगुणा,वीरेंद्र रतूड़ी,दुर्गेश भट्ट,दिनेश असवाल,मुकेश काला,प्रदीप अणथ्वाल,सतीश बलूनी आदि मौजूद रहें।