लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों में मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष से जागरूकता अभियान*

*प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकासखंड़ों में मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गांव से बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने ही गांव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए शहर, गांवों सहित अन्य स्थानों में मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, मेहंदी,पोस्टर,नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
शुक्रवार को जागरूक कार्यक्रम के तहत विकासखंड पौड़ी,द्वारीखाल,थलीसैंण, विकासखंड खिर्सू,विकासखंड जयहरीखाल,दुगड्डा,पोखड़ा, सहित अन्य स्थानों में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं नेहरू युवा केंद्र द्वारा पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा शपथ के दौरान समस्त मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने को कहा।