प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में लाभार्थी संपर्क अभियान के गढ़वाल संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के सह संयोजक संपत सिंह रावत ने एक प्रेस कर बूथ स्तर तक के लाभार्थियों को मिलने वाली योजनाओं एवं उन तक पहुंचाने की योजना के बारे में जानकारी दी। लाभार्थी संपर्क अभियान के गढ़वाल लोकसभा संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट ने श्रीनगर के अदिति पैलेस में एक प्रेस बयान में कहा कि गढ़वाल लोकसभा के 2370 मतदान केन्द्रों के 68 मंडलों में 2 लाख 9 हजार 858 लाभार्थियों तक 12 हजार से भी अधिक कार्यकर्ता संपर्क करेंगे जिसमें कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी,विधायक एवं कैबिनेट मंत्री भी किसी विशेष बूथ के लाभार्थियों से मिलेंगे जिसमें वह मोदी की गारंटी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे और भाजपा का अबकी बार 400 पार के नारे को लेकर कार्य करेंगे , गढ़वाल लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान के सह संयोजक संपत सिंह रावत ने बताया कि इस समय प्रत्येक बूथ पर 51℅ प्रतिशत से अधिक मतदान भाजपा को मिले इस योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है साथ ही बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत नौगांव के बूथ नंबर एक पर लाभार्थियों से मिलेंगे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल के बूथ नंबर 56 पर लाभार्थियों से मिलेंगे वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बूथ नंबर 40 पर लाभार्थियों से मिलेंगे ऐसे ही अपनी विधानसभा के विधायक भी अपने किसी एक बूथ पर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे साथ ही बताया कि इस समय भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में जीत के अंतर को बढ़ाने की योजना के तहत कार्य कर रही है। गढ़वाल लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत प्रेस में लाभार्थी संपर्क अभियान गढ़वाल संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट, लाभार्थी संपर्क अभियान गढ़वाल सह संयोजक संपत रावत,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफिक,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, भाजपा पौड़ी जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती,कुशलानांथ, मंडल महामंत्री संजय गुप्ता एवं सौरभ पांडे आदि मौजूद रहे।