प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्तवाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली का ग्राम सभा शरणाचांई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर में तृतीय दिवस के अवसर पर स्वयं सेवीयों के द्वारा ग्राम सभा शरणाचांई के प्राकृतिक जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की गई जिसके उपरान्त बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक पोखरी के शाखा प्रबन्धक विजय कुमार चौहान ने बैंकिग सम्बन्धित विभिन्न जानकारियों में बीमा,बैंकिग फोड,खाता खोलना,बचत योजनाओं के अलावा छात्रों को सफल होने के विभिन्न गुर सिखाये।
क्रिसल फाउन्डेसन के ब्लाक समन्वयक दीपक नेगी ने छात्रों को सरकार द्वारा चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राजकीय महाविद्यालय देवाल से डॉ.दीपा रानी ने स्वयंसेवियों को छात्र जीवन से ही देश सेवा हेतु प्रेरणा दी।
इसके तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का
आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयंसेवी कु.अराधना द्वारा किया गया।
अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत ने मुख्य अथितियों एवं भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.अंजलि रावत,डॉ.रेनू सनवाल का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष ग्राम प्रधान एवं स्थानीय ग्रामीण तथा सहयोगी विजय कुमार, सतीश चमोला एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।