राजकीय इण्टर कॉलेज चोपडियूं में कैरियर काउन्सिलिंग व बालिकाओं हेतु एडोलसेंस कार्यक्रम आयोजित

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियूं मे कैरियर काउन्सिलिंग एवं गाइडेन्स पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राजकीय महाविद्यालय की एसिसटेट फोफेसर डॉ.सुनीता चौहान ने छात्र छात्राओं को अपने कैरियर को किस तरह से सवारे के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कक्षा 6 से ही छात्र छात्राओं को केरियर के संबंध में जागरूक किया जाए तो वह अपना बेहतर कैरियर बना सकते है,कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक पाबों से इंजीनियर अवस्थी ने छात्र छात्राओं को इंजिनियरिंग के क्षेत्र में किस तरह अपना भविष्य संवारे के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि इंजनीयरिंग के क्षेत्र अपार संभावनाएं है सिर्फ आवश्यकता लगन व मेहनत की है कार्यक्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पाबों से डॉ.सृष्टि कोशिक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने वैरियर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस तरह अपना भविष्य संवारा जाए के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बालिकाओं के लिए एडोलसन्स कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.सृष्टि कौशिक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बालिकाओं को स्वच्छता एवं किशोरावस्था मे होने बाले परिवर्तनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार चमोली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौहान ने किया। कार्यक्रम में अनूप बड़‌थ्वाल,रमेश गुसाई,दिनेश नेगी,मीनाक्षी डुकलान,वन्दना रावत,रेखा रावत,सईद खान,मानवेन्द्र नेगी, महेन्द्र सिह,विनोद कुमार, राजपाल सिंह,जगमोहन पोखरियाल ,कुलदीप सिंह,देवश्वरी देवी,आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।