*प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी में 3 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी आगमन के दृष्टिगत आज दिनांक 02.02.2024 को जिलाधिकारी आशीष चौहान एवं अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी (प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) द्वारा कण्डोलिया मैदान में वी.आई.पी. ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए।
कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए। क्योंकि मुख्यमंत्री का पौड़ी में रोड शो कार्यक्रम होगा अतः विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। इसके साथ समस्त पुलिस अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।
ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, मुख्य शमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती, क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग प्रमोद घिल्डियाल आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।