*प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्र को समर्पित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने अपने तृतीय स्थापना दिवस एवं 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जनपद पौड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरगांव की प्रधान अध्यापिका इंदु पंवार समेत 9 राज्यों की 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। रविवार 21 जनवरी को गाजियाबाद में हुए आयोजन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रचनात्मक भागीदारी निभा रहे हैं।
विजयनगर प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित एसबी रिकॉर्डस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि गाजियाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त आईआरएस डॉ शुचिस्मिता पलाई रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा ‘जसाला’ और कन्या महाविद्यालय कासगंज (उप्र) की प्रिंसिपल डा. रानू शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं समाजसेवी संजय बग्गा ने की।
मुख्य अतिथि डॉ शुचिस्मिता पलाई ने समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के संपूर्ण विकास के लिए सामाजिक संस्थाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
सम्मान समारोह में नौ राज्यों की कुल 41 प्रतिभाओं को चार कटेगरी में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, साहित्य गौरव, समाज गौरव, पत्रकार भूषण सम्मान से नवाजा गया है। उसके बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार और झारखंड से आए शिक्षा, नृत्य, साहित्य, संगीत, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पुलिस एवं पत्रकारिता से जुड़ी शख्सियतों का शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।