अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर संत निरंकारी मिशन श्रीनगर द्वारा श्रीराम उत्सव के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया*

* प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्री राम उत्सव दिवस 22 जनवरी 2024 को संत निरंकारी सत्संग भवन श्रीनगर में प्रातः 7 बजे से एक राम सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें वॉच संयोजक एस.एल.शाह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की।

सिया राम मय सब जन जानि सारी दृष्टि एक राम में ही समय है।
समय राम और सब को राम में देखना ही सर्व उत्तम धर्म है उन्हें राम चरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा कि।
मीनू पम चलहि सुनहि बिंदु कान्हा कर बिनु कर्म करहि विधी नाना तन बिनु रपश नमन बिनु रेखा ग्रहण गृह बिंदु अन्वेषा अंत शांति अलीकिक करनि महिगा जासु जाहि नहि वरनी ऐसा राम जो समरथ है तीन कल सत्य है आजन्मा सबके प्राणों का प्रतीक है ऐसा निर्गुण निराकार परमात्मा के साकार स्वरूप मर्यादा पारुषोक्तम श्री राम की सिखलाई को जीवन में अपनाने खास संकल्प आज हम लेते हैं इस नश्वर शरीर का जिक करते हुए कहा कि मित जल का पावक गगन शमीरा पव अधग शरीरा
पृथ्वी जल अग्नि प्रकाश वायु इन पांच महाभूतो से निर्मित यह शरीर है नित्य सनातन एक अविनाशी राम है। इस अवसर पर संत निरंकारी सत्संग भवन में आए भक्तों ने अपने-अपने भाव व्यक्त किए। जिसमें राजेंद्र प्रसाद सकलानी ने मंच संचालन करते हुए सबको अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहन चमनकोटी,प्रदीप काला,रंजनू लाल,सौरभ रस्तोगी,बिना बिष्ट,हिमानी रस्तोगी,केशव प्रसाद नौटियाल,अजीत कुमार,मीडिया प्रभारी गम्मा सिंह,भगत निरंकारी सरदार मुक्तिवर सिंह आदि भगतगण उपस्थित थे। अंत में निरंकारी मिशन में आए हुए भक्तों के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया।