* प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पावन अवसर का प्रभाव जनपद में भी देखने को मिला। इस भव्य एवं दिव्य आयोजन के अवसर पर भगवान रुद्रनाथ की नगरी रुद्रप्रयाग भी श्री राम लला के रंग में डूबी हुई दिखी। जनपद भर में राम भक्तों ने भजन, शोभायात्रा एवं भंडारों का आयोजन किया। वहीं मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, सफाई अभियान एवं भंडारों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों एवं लड़ियों से सजाया गया।
भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में अखंड रामायण तथा सुंदर कांड पाठ आयोजित किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया। सभी मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया तथा मंदिरों को बहुरंगी लाइट लगायी गयी । इससे पहले वृहत्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। अखंड रामायण, सुंदर कांड तथा भजन कीर्तन में मंदिर समिति सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों, महिला मंगल दल तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, हनुमान मंदिर रुद्रप्रयाग, संगम तट पर रुद्रनाथ मंदिर, कोटेश्वर, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर सहित सभी मंदिरों में अखंड रामायण, सुंदर कांड भजन- कीर्तन आयोजित हुए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा मंदिरों में अखंड रामायण विशेष पूजा- अर्चना, भजन-कीर्तन साज-सज्जा, लाइटिंग, स्वच्छता तथा जन जागरण के तहत पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर में अखंड रामायण,सुंदर कांड भजन-कीर्तन एवं विशेष पूजा अर्चना की गयी। वहीं श्री केदारनाथ धाम में ललित महाराज ने राम भजन-कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया।