अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए*बू

प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि विश्वनाथ की तपस्थली गुप्तकाशी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जबकि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर में आयोजित अखण्ड रामायण में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना की। केदार घाटी का पग-पग वेद ऋचाओं से गूजित होने के कारण केदार घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा हर क्षेत्र व गांवों में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। तल्ला नागपुर के नारी गाँव में चण्डिका मन्दिर से सतेराखाल मुख्य बाजार तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में राम लीला मंचन में अभिनय करने वाले लगभग 150 कलाकारों को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए बद्री केदार मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर.सी.तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में आयोजित अखण्ड रामायण में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया। प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने बताया कि भगवान श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर रामचरितमानस का पाठ किया गया। कालीमठ मन्दिर प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सिद्धपीठ कालीमठ में भी कीर्तन-भजन, महाभिषेक सहित अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। तुंगनाथ मन्दिर समिति प्रबन्धक बलवीर नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में सुन्दरकाण्ड सहित कीर्तन – भजन के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डॉ.जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के राम लीला मंचन में अभिनय करने वाले 150 कलाकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान मिलने से उभरते हुए कलाकारों में और अधिक लगन व मनोबल बढ़ता है! वही दूसरी ओर तल्ला नागपुर के विभिन्न तीर्थ स्थलों, गांवों में भी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। भाजपा जिला मंत्री गम्भीर बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर चण्डिका मन्दिर नारी से सतेराखाल बाजार तक शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें में सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया। क्षेपसं घिमतोली अर्जुन नेगी ने बताया कि इस पावन अवसर पर ग्वास गाँव में अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया जबकि घिमतोली में धार्मिक नाटकों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का गुणगान किया गया।