जनपद चमोली में एन एस एस इकाइयों के प्रधानाचार्य ( अध्यक्ष ) कार्यक्रम अधिकारी ( सचिव ) सहायक एवं विद्यालय के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग से रात दिन के शिविरों में घर गांव, माता पिता,परिवार व सगे संबंधियों से दूर रहकर शिविरार्थी सेवित ग्राम पंचायतों, पंचायत भवनों एवं शिविर स्थलों हेतु चयनित सेवित ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में आश्रय लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में राष्ट्रीय कार्यक्रम,सामाजिक,शैक्षिक, सांस्कृतिक,समाजोपयोगी एवं जनसंपर्क करते हुए शिविर के उद्देश्यों को पूरा करते हुए एक आदर्श नागरिक व स्वयंसेवी के रूप में राष्ट्र तथा समाज सेवा कर रहे हैं।
– प्रदीप कुमार
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। आजकल शीतकालीन अवकाश के दौरान जनपद चमोली के विभिन्न एन एस एस इकाइयों में सात दिवसीय विशेष शिविरों के अन्तर्गत भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ( युवा कार्यक्रम विभाग उत्तराखंड ) द्वारा प्रायोजित तथा अपर शिक्षा निदेशक एवं कार्यक्रम समन्वयक गढ़वाल मंडल पौड़ी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद चमोली में एन एस एस इकाइयों के प्रधानाचार्य ( अध्यक्ष ) कार्यक्रम अधिकारी ( सचिव ) सहायक एवं विद्यालय के कुशल नेतृत्व एवं सहयोग से रात दिन के शिविरों में घर गांव, माता पिता,परिवार व सगे संबंधियों से दूर रहकर शिविरार्थी सेवित ग्राम पंचायतों, पंचायत भवनों एवं शिविर स्थलों हेतु चयनित सेवित ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में आश्रय लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में राष्ट्रीय कार्यक्रम,सामाजिक,शैक्षिक, सांस्कृतिक,समाजोपयोगी एवं जनसंपर्क करते हुए शिविर के उद्देश्यों को पूरा करते हुए एक आदर्श नागरिक व स्वयंसेवी के रूप में राष्ट्र तथा समाज सेवा कर रहे हैं। शिविरार्थी विशेष शिविरों में विषम परिस्थितियों में सह कार्य व समन्वय स्थापित कर जन चेतना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिविरार्थियों के द्वारा कार्यात्मक साक्षरता, वैधानिक जानकारी, मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम,बैंक सम्बंधित सामान्य जानकारी, आनलाइन व आफलाइन ज्ञान, डिजिटल इंडिया,ह्वटस एप,यूं ट्यूब,आनलाइन मीटिंग्स,जन चेतना रैली,नशा मुक्ति अभियान, धूम्रपान निषेध,स्वास्थ एवं स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण अभियान,नमामि गंगे,स्पर्श गंगा अभियान,सामाजिक कुरीतियां,महिला सशक्तिकरण,नारी शिक्षा,मिशन शिक्षण कोशिश,जनसम्पर्क अभियान,नुक्कड़ नाटक,सड़क सुरक्षा अधिनियम,सुन्दर चमोली-समृद्ध चमोली,साइबर क्राइम व सुरक्षा जानकारी,जन कल्याणकारी,फिट इंडिया मोमेंट, समाजोपयोगी गतिविधियां एवं घर-घर,गांव-गांव,बस्तियों एवं सेवित ग्राम पंचायतों में भ्रमण व जनसम्पर्क से शिविरार्थी वृहद जनजागृति अभियान चला रहे हैं जो कि एन एस एस इकाइयों की एक सराहनीय पहल है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद समन्वयक,जनपद चमोली जगदीश टम्टा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में अभी तक 75 प्रतिशत शिविर स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है जिनमें एनएसएस इकाई अटल उत्कृष्ट रा.इ.का.-नंदानगर,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज-जोशीमठ,रा.इ.का लंगासू तथा जनता इंटर कालेज-घंडियाल गैरसैंण सम्मिलित हैं तथा कुछ अभी अवशेष हैं। सात दिवसीय विशेष शिविरों तथा एक दिवसीय शिविरों में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड के माननीय अधिकारी वर्ग, स्टाफ, विभाग के उचित मार्गदर्शन एवं एनएसएस इकाइयों के प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, स्टाफ , स्वयंसेवी, युवा वर्ग, महिला शक्ति, विद्यार्थी व सेवित क्षेत्र के समाजसेवियों, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, पत्रकार, रिपोर्टर, शासन – प्रशासन व शिविरार्थियों का “सेवा अस्मांकम धर्म: “मूल मंत्र को सार्थक करते हुए अतुलनीय योगदान के साथ धरातलीय किरयान्वयन किया जा रहा है जो कि सराहनीय कदम है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं समन्वयक स्थापित कर राष्ट्र सेवा तथा समाज सेवा का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए पुनः सार्थक प्रयास करने की अपील की।
अवलोकित द्वारा…राष्ट्रीय सेवा योजना,जनपद – समन्वयक ( जगदीश टम्टा ) , जनपद – चमोली गढ़वाल, उत्तराखंड ।