ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कीर्तिनगर के समीप ढुंढप्रयाग में कार और डंपर की भिड़ंत से सड़क हादसे में श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के सीएमएस की मौके पर हुई मौत

समाचार सार

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ढुंढप्रयाग के समीप कार डंपर की आमने-सामने पर हुई भिड़ंत जिसमें दुर्घटना में कार सवार चिकित्सक डॉ.नीरज राय उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के सीएमएस थे। किर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है

प्रदीप कुमार

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ढुंढप्रयाग के समीप कार डंपर की आमने-सामने पर हुई भिड़ंत जिसमें दुर्घटना में कार सवार चिकित्सक डॉ.नीरज राय उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के सीएमएस थे। किर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के हनुमंत पुरम निवासी चिकित्सा डॉ.नीरज राय उम्र 54 वर्ष पुत्र गौरी शंकर राय ऋषिकेश से श्रीनगर आ रहे थे। लेकिन कीर्तिनगर के समीप ढूंढप्रयाग मोड पर पहुंचते ही उनकी कर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चिकित्सक डॉ.नीरज राय की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस उप निरीक्षक कुंवर राम आर्य ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर आने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय विधायक एवं उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस डॉ.नीरज राय के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है एवं प्रभु से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने क्षमता प्रदान करे।
शोक व्यक्त करने वालों में पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी पौड़ी, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन,जिला भाजपा उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानांथ, प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी,
श्रीनगर मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता,सौरभ पाण्डे,विनय घिल्डियाल,उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश जोशी,रोटरी क्लब,लायंस क्लब व श्रीनगर के व्यापारीगण आदि लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की है।