* प्रदीप कुमार
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में जिलाधिकारियों के साथ संवाद कर 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी जिलों में दीपावली की भांति ही विशेष कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को कर्मचारियों तक सीमित न करते हुए एक सरकारी कार्यक्रम ना बनाते हुए जनता की सहभागिता सुनिश्चत करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए नोडल अधिकारी अभी से नियुक्त कर लें। उन्होंने कहा जो जनपद अच्छा काम करेगा उन्हें शासन स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद स्तर एवं विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन किया जाए। धार्मिक स्थलों पर जनमानस की सहभागिता से कलश यात्रा एवं झांकियों का आयोजन किया जाए। महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायतों, विकास खण्डों, स्वयं सहायता समूहों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करवाने एवं इस दौरान मंदिरों में कीर्तन, भजन, पूजा अर्चना, राम भजन के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी मंदिरों, देवालयों, पार्कों, सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थानों एवं समस्त नदी किनारे, घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए साथ ही मुख्य स्थलों को प्रकाशमान भी किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल गुसाईं,जिला उद्यान अधिकारी लोकेंद्र चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।