मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया*

 

*स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज ने राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (NMO) के साथ मिलकर युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती को समर्पित होने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एमबीबीएस छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जंयती पर आधारित भाषण एंव उनके जीवन से जुडी जानकारियों से अवगत कराया। जबकि नशा उन्मूलन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी।
मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत एमबीबीएस की छात्राओं ने गढ़वाली सरस्वती वंदना के साथ की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि के निदेशक बीके मेहर चंद ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं का आर्दश बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का सकंल्प दिलाया। जबकि राष्ट्रीय एकता दिवस पर नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई। इस मौके पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ ऐसी बातें और विचार समाज को दिये है, यदि उनके विचारों और पद चिन्हों पर चले तो जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकते है। डॉ.रावत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ये वाक्य ”सारी शक्ति आपके भीतर है आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं” और ”उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये” हमें काफी प्ररेणा देते है। प्राचार्य ने कहा कि कोई भी कार्य बोझ नही अपितु सेवा समझ कर करेगे जो जीवन मे आशीर्वाद व सकारात्मक ऊर्जा का सतत सचार होता है। डॉ.रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रजापिता बह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि के निदेशक बीके मेहर चंद एवं बीके नीलम और ज्योति का स्वागत किया। कार्यक्रम की विशेषता रही राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन के सदस्य यश जिंदल द्वारा स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध शिकागो भाषण का सारांश,जो उपस्थित लोगों में प्रेरणा और सम्बोधन उत्तेजित करने का लक्ष्य रखता है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अमन भारद्वाज रहे। इस मौके पर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह,डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी,डॉ.निरंजन कुमार गुंजन,डॉ.कैलाश गैरोला,डॉ.अनिल द्विवेदी, डॉ.अरूण गोयल,आशुतोष मिश्रा आदि मौजूद थे।