मदमहेश्वर घाटी क्षेत्र में राज्य मंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत

* प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्य मंत्री चण्डी भट्ट को प्रदेश सरकार द्वारा दायित्व देने के बाद पहली मदमहेश्वर घाटी आगमन पर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियो व जनमानस ने उनका ढोल-नगाडो व फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मदमहेश्वर घाटी में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट् के पाली सरूणा,सलामी,फापज, मनसूना,बुरूवा,राऊंलैक उनियाणा रासी,गडगू गैड़ गिरीया आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भट्ट ने राकेश्वरी मन्दिर रासी में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना की। मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नागरिक अभिनन्दन सभाओं को सम्बोधित करते हुए राजमार्ग मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है तथा मदमहेश्वर घाटी के पग-पग पर कई देवी-देवताओं का वास होने के कारण मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन,पर्यटन की अपार सम्भावनाये है इसलिए प्रदेश सरकार व पर्यटन मंत्री से मदमहेश्वर घाटी के तीर्थ व पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए शीघ्र भेंट की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण की पहल की जायेगी। राज्य मंत्री के मदमहेश्वर घाटी आगमन पर उनियाणा की महिलाओं ने राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत उनियाणा-पोल्दी-दोणी -कालीशिला मोटर मार्ग का निर्माण शुरू करने, प्रधान रासी कुन्ती नेगी ने जीआईसी रासी में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर तैनाती,अघोषित विधुत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या तथा स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मासिस्ट की तैनाती, बुरूवा के ग्रामीणों ने बुरूवा-विसुणीताल पैदल ट्रैक विकसित करने तथा गडगू के ग्रामीणों ने गाँव को संचार सुविधा से जोड़ने की मांग की। इस मौके पर प्रधान पुष्पा पुष्वाण,बिक्रम सिंह नेगी,कमलेन्द्र नेगी,महावीर पंवार,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नर्मदा देवी,जीवन्ती देवी,भाजपा ऊखीमठ मण्डल महामंत्री दलवीर नेगी,पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा, राजेन्द्र धिरवाण,नरेन्द्र पंवार,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण रावत, जगदीश प्रसाद मैठाणी,सतेश्वरी देवी,जसपाल पंवार,गजपाल रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष अवतार राणा,राकेश धिरवाण, संजय मनवाल,बलवीर राणा, कुवर सिंह नेगी,राय सिंह रावत, रणवीर पंवार,फगण सिंह पंवार, शिव प्रसाद सेमवाल,सतीश रावत,मदन भटट्,प्रताप सिंह चौहान,माणिक लाल,रघुवीर सिंह नेगी चन्द्रकला देवी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।