उधमसिंह नगर – भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रदेश टोली के दल का प्रवास का आज छठे दिन उधम सिंह नगर के गदरपुर विकासखंड के गांव दिनेशपुर और चक्की मोड मदनपुरी मैं किसानों को जागरूक और संगठित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल प्रदेश महामंत्री श्रीमान चौधरी कुंवरपाल सिंह और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा गदरपुर विकासखंड के अध्यक्ष श्रीमान हरे राम जी श्रीमान भगवत सिंह पांगती श्रीमान धन सिंह कोरंगा श्रीमान गोपाल सिंह ठठओलआ गोविंद सिंह चौहान खड़क सिंह कार्की दीपू धर्मशक्तू देव सिंह धर्मशक्तू आज उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भुवन विक्रम डबराल जी ने कहा कि भारतीय किसान संघ 4 मार्च 1979 से किसानों के बीच में किसानों को जागरूक और संगठित करने के लिए कार्य कर रहा है उन्होंने एम एस पी से किसानों को कुछ मिलने वाला नहीं भारतीय किसान संघ किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य की पुरजोर वकालत करता है और सरकार उसे दिशा में प्रयास भी कर रही है क्योंकि एम एसपी एयर कंडीशन कमरों में बैठने वाले तय करते हैं जो की लाभकारी लागत मूल्य के लिए कृषि विशेषज्ञ मान्यता प्राप्त किसानों के विभिन्न संगठन और सरकार के प्रतिनिधि के तीनों बैठकर तय करते हैं की किस की कितनी लागत आ गई उसे लागत पर 30% लाभ रखकर जो मूल घोषित होगा उसे लाभकारी मूल्य कहेंगे भारतीय किसान संघ नारा लगाता है देश के हम भंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे जबकि दूसरे संगठन चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो भारतीय किसान संघ चाहे जो मजबूरी हो राष्ट्रहित जरूरी हो नारों में सोच का अंतर है देसी गया आधारित जैविक खेती श्री किसने की आत्महत्या रोक सकती है इस मौके पर चक्की मोड मदपुरी निवासी श्रीमान कमलेश मेहता पोस्ट श्रीमान दीवान सिंह मेहता को सेवा में लेफ्टिनेंट बनाए जाने पर जिसकी तैनाती सिलगुडी में है का फूल माला उसे स्वागत किया गया उत्साह वर्धन किया गया ताकि सेना में अपनी भूमिका निष्ठा कर्तव्य के साथ निभा सके इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा कि मां मैं जाऊंगा फौज में मैं सीमा पर पहरा दूंगा देश रहेगा मौज में जय जवान जय किसान भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज इस अवसर पर लेफ्टिनेंट महोदय का नवयुवकों माता और बहनों बच्चों और बुजुर्गों ने खूब उत्साह बढ़ाया इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जी भी उपस्थित है और भारतीय किसानों संघ में मजबूत करने का संकल्प लिया